जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पत्नी की गोली लगने से मौत, पति हिरासत में, वीडीसी सदस्य के तौर पर मिली है सरकारी बंदूक

पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के दूरदराज इलाके के गांव मड़ा में रूबीना कौसर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। इस मामले में उसके पति को हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी मिली है कि पति निसार अहमद विलेज डिफेंस कमेटी (वीडीसी) का सदस्य है। जिस कारण उसे सरकारी बंदूक मिली है। सुरनकोट पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि उसने जान बुझकर पत्नी को गोली मारी या उसे दुर्घटनावश गोली लगी। वीडीसी सदस्यों का इसलिए मिलते है हथियार जम्मू कश्मीर में आतंकियों का सामना करने के लिए विलेज डिफेंस कमेटी (वीडीसी) का गठन किया गया है। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने राजोरी जिले के ढांगरी में दोहरे आतंकी हमले के बाद विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) जिन्हें पहले विलेज डिफेंस कमेटी (वीडीसी) के तौर पर जाना जाता था उन्हें हथियार देना शुरू कर दिया है। अब इनके सदस्यों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) भी विशेषज्ञ हथियारों का प्रशिक्षण देंगे। इन लोगों को आतंकवादी हमलों को नाकाम करने और आपात स्थिति में लोगों की मदद करने के बारे में निपुण बनाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पत्नी की गोली लगने से मौत, पति हिरासत में, वीडीसी सदस्य के तौर पर मिली है सरकारी बंदूक #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Udhampur #Kathua #SubahSamachar