जम्मू भूस्खलन: प्रकृति का ऐसा रौद्र रूप, बेटी, पत्नी की बहन और मां की मौत...खौफनाक मंजर बताते रो पड़ा दीपक

11 महीने की बेटी और साली की जान चली गई। मां भी नहीं बची हैं जबकि पिता लापता हैं। मैं तो बस दो मिनट के लिए शौचालय गया था। तभी भूस्खलन हो गया। इसके बाद सारा मंजर बदल गया और उनकी आंखें अपनों को खोजती रही। जीजा-बहन और बड़ी बेटी आगे चल रहे थे। वह किसी तरह बच गए। यह बोलते हुए जूता कारीगर दीपक फूट-फूटकर रोने लगता हैं। बृहस्पतिवार दोपहर को उनके पास बहन नीलम सहित परिवार के अन्य लोग पहुंच गए। इसके बाद पत्नी मोना के इलाज और पिता अर्जुन सिंह की तलाश में लगा हुआ हैं। बहनोई प्रमोद ने बताया कि परिवार साले दीपक के पास पहुंच, तो पता चला कि वो भी परिवार के साथ पैदल यात्रा कर रहे थे। हादसे से दो मिनट पहले रास्ते में दीपक टायलेट करने चले गए थे। मां सुनीता, बेटी सेजल, साली भावना और पिता अर्जुन सिंह बाहर खड़े रहे। जबकि दीपक की बड़ी बेटी एंजिल अपनी बुआ याशमिन और फूफा मोहित के साथ कुछ आगे चली गई। तभी एकदम से तेज आवाज आई। दीपक ने परिवार के लोगों को बताया कि वह समझ नहीं पाए कि क्या हुआ। दो मिनट में ही भयावह मंजर देखकर उनकी रूह कांप गई। चारों तरफ अफरातफरी मची हुई थी। उन्होंने दूर से अपनों को देखा, लेकिन कोई नजर नहीं आया। इसके बाद पुलिस आई और बचाव कार्य शुरू हो सका। अस्पतालों में पता करने के बाद बेटी, मां और साली की माैत की जानकारी हुई। पिता का अब तक पता नहीं चल सका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 05:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जम्मू भूस्खलन: प्रकृति का ऐसा रौद्र रूप, बेटी, पत्नी की बहन और मां की मौत...खौफनाक मंजर बताते रो पड़ा दीपक #CityStates #Agra #UttarPradesh #JammuLandslide #KatraAccident #VaishnoDeviTragedy #AgraFamilyTragedy #ShoemakerDeepak #SunitaDeviDeath #SejalInfant #ArjunSinghMissing #GovernmentAidDemand #MourningInKumharpada #SubahSamachar