Jammu News: शहर में बढ़ते अपराध व नशे पर जताई चिंता

अमर उजाला ब्यूरो जम्मू। शहर में अपराध बढ़ता जा रहा है तो युवाओं में नशे की लत में आ रहे हैं। यह शहरवासियों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। यह बात पूर्व मेयर ने पूर्व पार्षदों के साथ हुई बैठक में कही। उन्होंने कहा कि पार्टी से हटकर एक साथ आए शहर के सभी लोग। किसी को निशाना बनाने के बजाएं सब मुद्दों को तवज्जो दें और आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि शहर में अपराध बढ़ता जा रहा है। पुलिस से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में 92 हजार स्ट्रीट लाइटें लगी। जब तक नगर निगम रहा, तब तक सब ठीक रहा मगर अब लाइटें बंद हो रही हैं। शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह लोगों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि फिर से गलियां, नालियां की समस्या से लोग परेशान है। कचरा निपटान, सफाई स्वच्छता चरमरा गई है। पानी और बिजली की आपूर्ति समय पर नहीं हो रही है। शहर में सीवरेज का काम रुका पड़ा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम भंग होने के बाद लोग की समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है। इस मौके पर अनिल कुमार, कपिल चिब, प्रमोद कपाही, अशोक सिंह मन्हास, त्रिप्ता देवी, तीर्थ कौर, अनु बाली, गौरव चोपड़ा, सुनीता गुप्ता, घर सिंह और अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: शहर में बढ़ते अपराध व नशे पर जताई चिंता #Jammu #Meeting #FormerMayer #SubahSamachar