Jammu News: लखोत्रा बिरादरी की अर्धवार्षिक मेल सात को
बुआ आशा पूर्णी देव स्थान में होगा धार्मिक कार्यक्रमकमेटी के सदस्यों ने बैठक कर तैयारियों पर की चर्चासंवाद न्यूज एजेंसीमिश्रीवाला। लखोत्रा बिरादरी की अर्धवार्षिक मेल सात मार्च को बुआ आशा पूर्णी मंदिर सराहन में मनाई जाएगी। यह जानकारी मंदिर कमेटी के चेयरमैन जय करण और अध्यक्ष रामलाल लखोत्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई। बैठक में अर्धवार्षिक मेल की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान बताया कि इस बार भी मेल धूमधाम से मनाई जाएगी। मंदिर कमेटी की ओर से बिरादरी के सदस्यों से परिवार सहित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की। बताया कि सात मार्च को सुबह नौ बजे हवन के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज होगा। इसके बाद सुबह 11 बजे से लंगर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। बैठक में पूर्व सरपंच घसीटा राम, रामलाल, रशपाल लखोत्रा, ज्ञान चंद, विजय कुमार, मदन लाल, पुजारी सुभाष चंद्र, बुआदित्ता, रमेश लाल, दर्शन लाल, राज कपूर और मनोहर लाल आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:06 IST
Jammu News: लखोत्रा बिरादरी की अर्धवार्षिक मेल सात को #Jammu #Mishriwala #Culture #LakhtraCommunity #Male #Meeting #SubahSamachar