Jammu News: भोले की भक्ती में दिनभर डूबा रहा मढ़, लगते रहे दिनभर जयकारे

संवाद न्यूज एजेंसीमिश्रीवाला। महाशिवरात्रि पर मढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोग दिनभर बाबा भोले की भक्ती में डूबे रहे। दिनभर शिवालयों में श्रद्धालुओं की अलसुबह से लेकर शाम तक कतारें लगी रहीं। मढ़ विधानसभा क्षेत्र के शिव मंदिर चक जाफर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मढ़ के विधायक सुरेंद्र कुमार भगत ने काना चक के शिवमंदिर में माथा टेककर देश की सुख-समृद्धि की कामना की। शामा चक के गौरी शंकर मंदिर में भी दिनभर भगवान शिव के जयकारे गूंजते रहे। कई मंदिर में हवन-यज्ञ का भी आयोजन हुआ। मंदिर परिसरों में लंगर लगाए गए, जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 27, 2025, 02:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: भोले की भक्ती में दिनभर डूबा रहा मढ़, लगते रहे दिनभर जयकारे #Jammu #Mishriwala #Culture #Mahashivratri #SubahSamachar