Jammu News: बुआ बाबा कमेटी ने लगाया लंगर
मिश्रीवाला। बुआ बाबा कमेटी की ओर से रविवार को रामनवमी पर बाबा जित्तो और बुआ कोड़ी देव स्थान बाबा तालाब में लंगर लगाया गया। बुआ बाबा कमेटी के प्रधान निर्मल सिंह और सदस्यों ने रविवार सुबह बाबा जित्तो और बुआ कोड़ी के दर्शन करने के बाद कंजक पूजन किया। इसके उपरांत लंगर लगाया गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 02:41 IST
Jammu News: बुआ बाबा कमेटी ने लगाया लंगर #Jammu #Mishriwala #Culture #Ramnavmi #Langar #SubahSamachar