Jammu News: जीडीसी पलौड़ा में जांचा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य, किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसीमिश्रीवाला। सरकारी डिग्री कॉलेज पलौड़ा (मिश्रीवाला) ने रामकृष्ण मिशन मेडिकल सेंटर जम्मू के सहयोग से मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें रामकृष्ण मिशन मेडिकल सेंटर जम्मू के डॉक्टरों ने विद्यार्थियों की जांच करने के साथ ही बीमारियों के संबंध में जागरूक किया। प्रिंसिपल डॉ. कुलविंदर कुलविंदर कौर ने बताया कि बच्चों को स्वस्थ रखने व जागरूक करने के लिए शिविर लगाया गया। रामकृष्ण मिशन अस्पताल जम्मू के चिकित्सा प्रभारी स्वामी विजयेशानंद ने कहा कि चिकित्सा शिविर समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण के उद्देश्य से लगाया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ ने छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर सलाह दी। शिविर में डॉ. बीडी शर्मा, डॉ. सुदेश गुप्ता, डॉ. ट्विंकल गुप्ता, डॉ. शीतल, डॉ. तनु गंडोत्रा और डॉ. पूनम में सेवाएं दीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 23, 2025, 03:18 IST
Jammu News: जीडीसी पलौड़ा में जांचा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य, किया जागरूक #Jammu #Mishriwala #Health #Camp #College #SubahSamachar