Jammu News: जगमीत का एक ही सपना, हर घर में हो सीपीआर विशेषज्ञ
कोरोना के बाद हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए पकड़ी राह2022 से अब तक 700 से अधिक लोगों को दिलवा चुका है प्रशिक्षणसंवाद न्यूज एजेंसीजम्मू। समाज सेवा सिर्फ खुद कार्य करने से ही नहीं, बल्कि लोगों की सहायता का जरिया बनने से भी होती है। यह कहना है ऑल सिख माइनॉरिटी एम्पलाइज एसोसिएशन और ऑल एम्पलाईज ज्वाइंट एसोसिएशन कश्मीर की चेयरपर्सन जगमीत कौर बाली का। उनका एक ही उद्देश्य है कि प्रदेश के हर घर में सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) विशेषज्ञ हो।जगमीत कौर बाली के मुताबिक, कोरोना के बाद समाज में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने हर घर से कम से कम एक व्यक्ति को सीपीआर प्रशिक्षित बनाने की राह पकड़ी। 2022 में शुरू हुए इस सफर के बाद अब तक प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से लेकर शहरों के करीब 700 लोगों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिलवा चुकी हैं।उनका कहना है कि एक प्रशिक्षित व्यक्ति समाज में जाकर अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करेगा, तो जरूरत के समय काफी मदद मिल सकेगी।आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए चलाती हैं अभियानजगमीत ने बताया कि वह बस्तियों में रहने वाले आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए सेनिटाइजेशन ड्राइव आयोजित करवाती हैं। इस दौरान बच्चों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जाता है और सेनिटाइजेशन किट भी उपलब्ध करवाई जाती हैं। परिवारों को बच्चों की शिक्षा के लिए जागरूक करने के साथ-साथ शिक्षण सामग्री भी दी जाती है।हर साल पौधरोपण, रक्तदान और सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करती हैं। वहीं, प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय के कर्मचारियों की सुरक्षा और अधिकारों से संबंधित मुद्दों को भी उठाती हैं।जगमीत कौर बाली का मानना है कि छोटे-छोटे प्रयासों से समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। उनके इस नेक काम में अब तक सैकड़ों लोग जुड़ चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:29 IST
Jammu News: जगमीत का एक ही सपना, हर घर में हो सीपीआर विशेषज्ञ #Jammu #PositiveNews #Women #SubahSamachar