Jammu News: निलंबित असिस्टेंट प्रोफेसर परवेज की भूख हड़ताल जारी
संवाद न्यूज़ एजेंसी राजोरी। बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय के निलंबित असिस्टेंट प्रोफेसर की भूख हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। वह अन्य साथियों के साथ अपने हक में नारे लगाते रहे। मंगलवार को सुबह विश्वविद्यालय पहुंचते ही कक्षाओं का बहिष्कार कर टीचर्स एसोसिएशन के सदस्य डॉ. परवेज अब्दुल्ला के पास जाकर बैठ गए। एसोसिएशन के सदस्यों ने एक बार फिर से विश्वविद्यालय के अधिकारियों को साफ साफ शब्दों में कहा कि ज़ब तक निलंबित असिस्टेंट प्रोफेसर को बहाल कर उनकी किश्तवाड़ के नर्सिंग कॉलेज से अटैचमेंट को रद्द कर उन्हें वापस इसी विश्वविद्यालय में तैनात नहीं किया जाता, वह डटे हेंगे। एसोसिएशन ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की मध्य रात कड़ाके की ठंड में भी प्रो. परवेज समर्थकों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:24 IST
Jammu News: निलंबित असिस्टेंट प्रोफेसर परवेज की भूख हड़ताल जारी #Jammu #Protest #HungerStrike #SubahSamachar