Jammu Flood: भारी बारिश और बाढ़ से जम्मू रेल मार्ग ठप, 65 ट्रेनें रद्द, 46 का गंतव्य बदला; यहां देखें लिस्ट
जम्मू में चक्की नदी में आई बाढ़ और मिट्टी धंसने से रेल यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तरी रेलवे ने जानकारी दी कि रेल ट्रैक को हुए नुकसान के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, जबकि कई को बीच में ही रोककर गंतव्य बदलना पड़ा है। इस आपदा के चलते उत्तर भारत से जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:47 IST
Jammu Flood: भारी बारिश और बाढ़ से जम्मू रेल मार्ग ठप, 65 ट्रेनें रद्द, 46 का गंतव्य बदला; यहां देखें लिस्ट #CityStates #Delhi #DelhiNcr #Jammu #JammuAndKashmir #JammuFloodTrainUpdates #JammuFlood #SubahSamachar