Jammu News: कटड़ा पुलिस के चार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बने सब इंस्पेक्टर

संवाद न्यूज एजेंसीकटड़ा। धर्मनगरी में मंगलवार को पुलिस विभाग में कार्यरत चार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को पदोन्नति देकर सब इंस्पेक्टर बनाया गया। इस अवसर पर पुलिस परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में एएसपी कटड़ा विपिन चंद्रन, सीडीपीओ भीष्म दुबे और थाना प्रभारी ख्यातिमान खजुरिया ने पदोन्नत हुए अधिकारियों को सब इंस्पेक्टर के स्टार लगाए। नारायण दत्त और रमेश कुमार 1988 बैच के और फजलदीन और अशोक कुमार 1990 बैच के हैं।इस अवसर पर एएसपी कटड़ा विपिन चंद्रन ने पदोन्नत हुए अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पदोन्नति पुलिस विभाग के अन्य जवानों के लिए भी प्रेरणादायक है। एएसपी ने उम्मीद जताई कि ये अधिकारी अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और पुलिस बल के लिए एक मिसाल कायम करेंगे। इस मौके पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: कटड़ा पुलिस के चार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बने सब इंस्पेक्टर #Jammu #Reasi #Katra #Police #SubahSamachar