Jammu News: हर दिन 10 से 12 हजार श्रद्धालु लगा रहे माता के दरबार में हाजिरी

मंगलवार शाम 6 बजे तक 7,300 श्रद्धालु हो चुके थे भवन की ओर रवाना सोमवार को 10,000 श्रद्धालुओं ने किया था माता के चरणों में नमनसंवाद न्यूज एजेंसीकटड़ा। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है, लेकिन फिर भी मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं आया है। आम दिनों में औसतन 10 से 12 हजार श्रद्धालु मां के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं।मंगलवार को शाम 6 बजे तक करीब 7,300 श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए भवन की ओर रवाना हो चुके थे। सोमवार को करीब 10,000 श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में नमन किया था। मौसम साफ रहने के कारण श्रद्धालु निर्बाध रूप से यात्रा कर रहे हैं और सभी सुविधाएं सुचारु रूप से मिल रही हैं।शनिवार और रविवार को भीड़ अधिक देखने को मिली, लेकिन आम दिनों में यह संख्या स्थिर बनी हुई है। कटड़ा से सांझी छत के लिए हेलिकॉप्टर सेवा, अर्धकुंवारी से भवन तक बैटरी कार सेवा और भवन से भैरो घाटी तक रोपवे सेवा दिनभर जारी रही। भवन पर सुबह और शाम ठंड ज्यादा रहती है, लेकिन दिन के समय धूप निकलने से श्रद्धालुओं को राहत मिल रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है।पिछले दो वर्ष के आंकड़ेसाल जनवरी फरवरी कुल श्रद्धालु (पहले दो महीने)2024 6,16,609 4,32,925 10,49,5342025 5,69,164 3,78,865 9,48029

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: हर दिन 10 से 12 हजार श्रद्धालु लगा रहे माता के दरबार में हाजिरी #Jammu #Reasi #Katra #Yatra #SubahSamachar