संजय राउत बोले: देश में कश्मीरी पंडितों के नाम पर दो बार हुए चुनाव, लेकिन उनकी मांगें नहीं हुई पूरी
कश्मीर संभाग से जम्मू के लिए स्थानांतरण की मांग को लेकर 256 दिनों से प्रदर्शन कर रहे पीएम पैकेज के कर्मचारियों के साथ शिवसेना सांसद संजय राउत ने मुलाकात की। इस दौरान भाजपा सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि देश में आज जो राजनीति हो रही है, वह कश्मीरी पंडितों के खून और बलिदान से हो रही है। कश्मीरी पंडितों के नाम पर देश में दो बड़े लोकसभा के चुनाव हुए, सत्ताधारी पार्टी कश्मीरी पंडितों के नाम पर वोट लेती है, लेकिन कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की जायज मांग को नहीं मानती है। गुरुवार दोपहर दो बजे राज्य सभा सांसद संजय राउत ने राहत आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम पैकेज कर्मचारियों की छोटी मांग को पूरा नहीं करना इस बात को दिखाता है कि सत्ताधारी भाजपा की कश्मीरी पंडितों के प्रति राय क्या है। उन्होंने कहा कि क्या सरकार चाहती है कि आज भी आपकी राजनीति के लिए कश्मीरी पंडितों के बच्चे अपना बलिदान दें। उन्होंने कहा कि 1990 में बाबा साहेब ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों के लिए महाराष्ट्र के द्वार खोले थे। जो बाला साहेब आपके लिए करना चाहते थे वह काम हम पूरा करेंगे। यह हमारा कर्तव्य है और आपका अधिकार है। पीएम पैकेज के कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलेंगे। लड़ाई का नेतृत्व करने को तैयार है शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि कश्मीरी पंडित समुदाय ने जितने घाव देश के लिए झेले हैं। इसके लिए देश और हम सब आपके कर्जदार रहेंगे। शिवसेना, महाराष्ट्र और ठाकरे परिवार कर्मचारियों के साथ खड़े हैं। शिव सेना आगामी संसद के सत्र में कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के मुद्दों को उठाएंगी। उन्होंने कहा कि 1990 के बाद फिर वह समय आया है जब शिवसेना को कश्मीरी पंडितों की लड़ाई का नेतृत्व करना है। कर्मचारियों के हक की आवाज उठानी है, उनके दर्द को समझना है। पीओजेके लाने की बात करने वाले पहले कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की मांगों को मानें। महाराष्ट्र में कश्मीरी पंडितों के लिए शिक्षा में आरक्षण के साथ उनके लिए रिहायशी कॉलोनी बनाई है। प्रधानमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप करे और कर्मचारियों को उम्मीद दे। बिना बुलाए हमारी व्यथा सुनी, इससे मिलती है मजबूती- कर्मचारी पीएम पैकेज कर्मचारियों ने कहा कि शिवसेना जैसी पार्टी से जुड़ा राज्यसभा का सांसद जब बिना बुलाए कर्मचारियों से मिलता है तो एक उम्मीद जागती है। शिवसेना कश्मीरी पंडितों का दर्द जानती है। 1990 में बाला साहेब ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों के लिए महाराष्ट्र के द्वारा खोले थे। संजय राउत ने हमे आश्वासन दिया है हमारी बात संसद में उठाएंगे। कर्मचारियों ने संजय राउत को बाला साहेब का चित्र दिया। कर्मचारियों ने कहा कि अगर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोग उनसे मिलने आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 23:48 IST
संजय राउत बोले: देश में कश्मीरी पंडितों के नाम पर दो बार हुए चुनाव, लेकिन उनकी मांगें नहीं हुई पूरी #CityStates #Jammu #Srinagar #JammuAndKashmir #SubahSamachar