Jammu News: शोपियां के सैफुल्लाह ने अंतरराष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
जम्मू। शोपियां के खेलो इंडिया वुशू सेंटर के प्रशिक्षु सैफुल्लाह आशिक ने इटली में एक्रोपोलिस इंटरनेशनल वुशू ओपन टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता है। 2021 में स्थापित शोपियां में खेलो इंडिया वुशू सेंटर ने युवा प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसने पिछले कुछ वर्षों में कई पदक विजेता एथलीट तैयार किए हैं। सैफुल्लाह के माता-पिता ने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जताई है। जम्मू-कश्मीर खेल परिषद की सचिव नुजहत गुल ने सैफुल्लाह को बधाई दी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:33 IST
Jammu News: शोपियां के सैफुल्लाह ने अंतरराष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता #Jammu #Sports #Madeal #SubahSamachar