जम्मू: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों में शामिल शिक्षकों व छात्रों को नियमित आना होगा स्कूल

बढ़ती ठंड के बीच बच्चों की सेहत और अभिभावकों के विरोध के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने समर जोन के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। अब छुट्टियां 15 जनवरी तक होंगी। हालांकि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों में शामिल शिक्षक और छात्र नियमित रूप से स्कूल आएंगे। इसको लेकर सोमवार को स्कूल शिक्षा निदेशक जम्मू ने आदेश जारी कर दिया है। सर्दी की छुट्टियों के बाद सोमवार को स्कूल खुले थे, लेकिन अधिकांश स्कूलों से बच्चे नहीं पहुंचे। राजकीय प्राइमरी स्कूल बेलीचराना में कुल 50 बच्चे हैं, जिनमें से सिर्फ 10 ही स्कूल पहुंचे थे। जम्मू में सुबह घना कोहरा छाया रहा और अधिक ठंड के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ सके। शहर के अधिकांश स्कूलों में भी बच्चों की संख्या बहुत कम थी। कुछ निजी स्कूलों में परीक्षा थी। ऐसे में दो से तीन घंटे तक ही स्कूल खुले रहे। राजकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सतवारी, रिहाड़ी, केनाल रोड, सरवाल सहित अन्य स्कूलों में सिर्फ 20 फीसदी बच्चे ही सोमवार को पहुंचे। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अगर कोई भी सरकारी या निजी स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 11:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जम्मू: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों में शामिल शिक्षकों व छात्रों को नियमित आना होगा स्कूल #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #SubahSamachar