Jammu News: शहर में 40 से ज्यादा वाटर एटीएम खराब, राहगीर परेशान

संवाद न्यूज एजेंसी जम्मू। मंदिरों के शहर जम्मू में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए लगे 40 से ज्यादा वाटर एटीएम खराब है। प्रति एटीएम 1.50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इन वाटर कूलरों को 2022 में स्थापित किया गया है। लेकिन, मौजूदा समय में इनका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। अब गर्मी की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में लोगों को परेशानी पेश आ सकती है। शहर के गुम्मट चौक, ज्यूल चौक, डोगरा चौक, नरवाल चौक, इंदिरा चौक, बिक्रम चौक फारेस्ट ऑफिस के पास, जम्मू विश्वविद्यालय व वेयर हाउस सहित विभिन्न जगहों एटीएम शोपीस बन गए हैं। इस योजना का उद्देश्य लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया करवाना था। मगर लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है। मजबूरन वाटर कूलरों से प्यास बुझानी पड़ रही है। स्मार्ट सिटी के परियोजना निदेशक सुनील ठुस्सू ने कहा कि इनको चालू करवाया जा रहा है। लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: शहर में 40 से ज्यादा वाटर एटीएम खराब, राहगीर परेशान #Jammu #WaterProblem #ATM #SubahSamachar