Kaithal News: शराब ठेकों के बाहर सड़क पर छलक रहे जाम, जिम्मेदार अनजान

कैथल। अधिकतर शराब ठेकों के बाहर बिना रोक टोक लोग शराब पी रहे हैं, जबकि जिम्मेदार पुलिस मौन है। हर रोज शराब ठेकों के पास मुख्य सड़कों से पुलिस की 112 नंबर व अन्य गाड़ियां घूमती रहती हैं, इसके बावजूद खुलेआम शराब ठेकों के बाहर सड़क किनारे लोगों की ओर से शराब पी जा रही है। प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए थे कि शराब ठेकों के बाहर बैठकर कोई भी शराब नहीं पीएगा। कोई मिला तो ठेका संचालक और उक्त एरिया के थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी। जब शहर के शराब ठेकों का निरीक्षण किया तो तस्वीरें हैरान करने वाली मिली। ठेकों के बाहर लोग घेरा बनाकर शराब पीते मिले। लगभग ठेकों के बाहर रेहड़ियों पर बिना अनुमति वाले अहाते चलाए हुए हैं। जहां पर शराब पीने वाले को आसानी से पानी व गिलास की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। शाम ढलते ही सबसे ज्यादा लोग शराब पीने के लिए ठेकों पर पहुंचना शुरू हो जाते हैं। करीब नौ बजे तक खूब शराब ठेकों के बाहर भीड़ रहती है। कोई शराब ठेके के बार गली में तो कोई गेट के पास ही बैठकर पैग लगाता रहता है। आसपास से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि शहर के अधिकांश ठेके शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित हैं। यहां से गुजरने लोगों को परेशानी होती है। पुलिस प्रशासन भी नशा के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है, ताकि लोग नशा छोड़ दें, लेकिन अभियान का लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। कैथल जिला की बात करें तो यहां पर 219 के करीब शराब के ठेके खुले हुए हैं। पुलिस के पास कैथल शहर में सात से आठ अहाते परमिट के हैं।------------- यह रहा टीम का आंखों देखा हाल शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई दिखीजींद रोड स्थित पुराने बस स्टैंड के पास ठेके पर शुक्रवार देर सांय कालीन 6 बजकर 20 मिनट पर टीम पहुंची। टीम को दो व्यक्ति ठेका के बाहर शराब पीते हुए दिखे। ठेका के पास में ही शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई दिखी। उसके पास ही एक अंडे की रेहड़ी लगी हुई मिली। अहाता का नहीं लाइसेंस अंबाला रोड स्थित ठेके पर पुलिस नाका से आगे निकलकर टीम ने 6 बजकर 35 मिनट पर हकीकत जानी। रेहड़ी वालों ने बताया कि अहाता का कोई लाइसेंस नहीं है। ठेके वाले को बेगार भी नहीं देनी पड़ती है। इसके साथ ही तीन से चार रेहड़ी अंडों की लगी थी। जहां से लोगों को पानी उपलब्ध करवाया जा रहा था। दो प्लास्टिक के डिब्बे भी रखे हुए थे। पास में ही लोगों को बिठाने के लिए बिल्कुल सड़क के किनारे कुर्सियां लगाई थी।ठेके के बाहर शराब पीता मिला व्यक्ति करनाल रोड स्थित चौक के पास ठेके पर 6 बजकर 45 मिनट पर टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान ठेका के बाहर 20 के करीब शराबी खड़े हुए मिले। सड़क से आने- जाने वालों से रुपये मांग रहे थे। तुरंत एक व्यक्ति ठेका से आया और गली में गया। वहां से पानी लाकर तुरंत ठेके के बाहर शराब पीने लग गया। पास की गली में भी काफी लोग शराब पीए मिले। जो गाली गलौज कर रहे थे। सरेआम काउंटर लगा मिलाभगत सिंह चौक के नजदीक सात बजे टीम पहुंची। जहां पर ठेका के बाहर शराबियों की भीड़ जुटी मिली। सरेआम काउंटर लगा हुआ है। एक रेहड़ी भी लगी मिली।ठेका से एक व्यक्ति बोतल लेकर आया। इसके बाद रेहड़ी के पास पानी रखा देखा। कैंपर से पानी लेकर वहां बैठकर दो पैग लिए। इसके बाद वह आधी बोतल साथ लेकर चला गया। जिला आबकारी व कराधान विभाग के अधिकारी अनिरुद्ध ने बताया कि समय-समय पर बिना लाइसेंस वाले अहातों पर कार्रवाई की जा रही है। काफी लोग पकड़े जा चुके हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। समय-समय पर ठेकों के बाहर पुलिस की गश्त करवाई जाती है। कई शराब तस्करी करने के आरोपी को पुलिस पकड़ चुकी है। आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। बिना लाइसेंस वाला कहीं अहाता मिला तो कार्रवाई की जाएगी।उपासना यादव, एसपी पुराने बस स्टैंड के ठेके के पास 6 बजे शराब पीते दो युवक पुराने बस स्टैंड के ठेके के पास 6 बजे शराब पीते दो युवक पुराने बस स्टैंड के ठेके के पास 6 बजे शराब पीते दो युवक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: शराब ठेकों के बाहर सड़क पर छलक रहे जाम, जिम्मेदार अनजान #JamsSpillingOntoTheRoadOutsideLiquorShops #ThoseResponsibleAreUnaware #SubahSamachar