JharKhand News: झारखंड सरकार का बड़ा एलान- मरीज की मृत्यु के बाद पीड़ित परिवारों से नहीं लिया जाएगा पैसा
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं जामताड़ा के विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने जनता के लिए बड़ी राहत की घोषणा करते हुए कहा कि अब किसी भी अस्पताल में मरीज की मृत्यु के बाद परिजनों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। उन्होंने इसे झारखंड सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला बताया, जिससे पीड़ित परिवारों को आर्थिक संकट से बचाने में मदद मिलेगी। डॉ. अंसारी ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को जनहितैषी बनाने के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और विकासोन्मुखी नीति के तहत कार्य कर रही है, ताकि राज्य के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिले। डुमरिया पंचायत में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने कर्माटांड प्रखंड के डुमरिया पंचायत में कबरी बरमुंडी मोड़ से कबरी नीचे टोला तक तीन किमी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। उन्होंने इस सड़क को आदिवासी बहुल क्षेत्र के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। डॉ. अंसारी ने कहा कि यह सड़क वर्षों से लंबित मांग थी, जिसे पूरा करने का मैंने वादा किया था। आज मैं इस वादे को निभाते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी और आसपास के पंचायतों को भी लाभ होगा। झारखंड की जनता विकास को प्राथमिकता देती है मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड की जनता ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है और जात-पात तथा फर्जी मुद्दों से प्रभावित नहीं हुई है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भाजपा जातीय जहर और फर्जी मुद्दों को बढ़ावा दे रही थी, तब जामताड़ा की जनता ने सही निर्णय लेकर हेमंत सोरेन सरकार को दोबारा सत्ता में पहुंचाया। उन्होंने कहा कि जामताड़ा की जनता ने हमेशा दूरदर्शिता दिखाई है और लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में विकास समर्थक निर्णय लिए हैं। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जामताड़ा की यह परंपरा अब भी कायम है। जामताड़ा में होगा स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव मंत्री ने जानकारी दी कि आगामी बजट में जामताड़ा के स्वास्थ्य क्षेत्र में कई बड़े सुधार देखने को मिलेंगे। इसके तहत 300 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा। मेंझिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी और हर पंचायत में हाई-टेक लैब स्थापित की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को बेहतर जांच सुविधाएं मिलेंगी। डॉ. अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को क्रांतिकारी स्तर पर सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिले और आर्थिक तंगी के कारण किसी भी मरीज का इलाज बाधित न हो। स्वास्थ्य और बुनियादी विकास को मिलेगी और गति मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं रहती, बल्कि तेजी से विकास कार्यों को पूरा करने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में स्वास्थ्य और बुनियादी संरचना के क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे आम जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विकास कार्यों में सरकार का सहयोग करें और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 20:26 IST
JharKhand News: झारखंड सरकार का बड़ा एलान- मरीज की मृत्यु के बाद पीड़ित परिवारों से नहीं लिया जाएगा पैसा #CityStates #Jharkhand #JharkhandHindiNews #JharkhandNews #JharkhandNewsToday #JamtaraHindiNews #MlaDr.IrfanAnsari #JharkhandHealthDepartmentNews #WillNotTakeMoneyFromDeceasedFamilies #KarmatandBlock #DumariaPanchayat #KabriNicheTolaRoadConstruction #SubahSamachar