जान मोहम्मद आत्महत्या प्रकरण : पुलिस की दबिश, नहीं मिले आरोपी
पीड़ित पक्ष का आरोप, ससुराल वाले काफी समय से युवक को कर रहे थे परेशान आरोपी मकान का ताला लगाकर गायब : पुलिससंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। लिसाड़ी गेट में जान मोहम्मद (40) ने बृहस्पतिवार सुबह घर पर पत्नी व ससुराल वालों से परेशान जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। बड़े भाई आस मोहम्मद की तहरीर पर पुलिस ने जान मोहम्मद की पत्नी शहनाज, सास अहमद निशा, साले इसरार, शान मोहम्मद, कासिम, कासिफ, साढू सलाउद्दीन व सलमान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज कर दिया था। जान मोहम्मद ने मरने से पहले तीन वीडियो बनाकर पत्नी सहित ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार बताया था। पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी लेकिन आरोपी घर पर ताला लगाकर गायब हैं। पुलिस की तीन टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है।सोहेल गार्डन निवासी आस मोहम्मद ने केस दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके छोटे भाई जान मोहम्मद की शादी 20 वर्ष पूर्व मुरादनगर के जलालाबाद गांव निवासी शहनाज से हुई थी। शादी के बाद दोनों के लायबा 18, मंतशा 14, आफरीन नौ, ऐना पांच व इनायत चार वर्ष थी। युवक एक होटल में काम करता था। पीड़ित के अनुसार जान मोहम्मद का पत्नी से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। महिला मकान अपने नाम करने के लिए कह रही थी, लेकिन जान मोहम्मद ने मकान नाम करने से मना कर दिया था। इसके चलते महिला ने लगभग ढाई माह पूर्व तेजाब पी लिया था। पत्नी के इलाज के लिए उसने अपना मकान गिरवी रख दिया था। अपना टेंपों बेच दिया था। पीड़ित के अनुसार शहनाज अपने मायके वालों के साथ मिलकर जान मोहम्मद को लगातार झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देती थी। शहनाज व अन्य आरोपियों ने उसके भाई का मानसिक व शारीरिक शोषण कर रखा था। 28 अगस्त को महिला पति से झगड़ा कर मायके चली गई थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।-पिता को याद कर भावुक हुई बेटियांजान मोहम्मद की पांच बेटियों में बड़ी बेटी लायबा की शादी लगभग ढाई महीने पूर्व ही हुई थी। पिता की मौत से परिजनों व बेटियों का रोकर बुरा हाल है। दोनों छोटी बेटी बार-बार पिता को याद कर रही है। बेटियों के आंसू देखकर हर किसी की आंखे नम हो गई। रिश्तेदारों ने किसी तरह पांचों बेटियों का संभाला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 20:14 IST
जान मोहम्मद आत्महत्या प्रकरण : पुलिस की दबिश, नहीं मिले आरोपी #JanMohammadSuicideCase:PoliceRaid #AccusedNotFound #SubahSamachar