जनकपुरी महोत्सव 2024: अबूधाबी के मंदिर का मॉडल बनेगा जनक महल, कोलकाता के 100 कारीगर कर रहे तैयार

आगरा के कोठी मीना बाजार में इस बार जनक महल अबूधाबी में स्थित राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा। कोलकाता के 100 कारीगर जनक महल तैयार करने में जुटे हैं। जिस तरह से अबूधाबी के राम मंदिर में रामायण के सभी अध्यायों के चित्र बने हैं, उसी के समान जनक महल में भी रामायण के अध्यायों का विवरण होगा। जनक महल के निर्माण में वास्तु का ध्यान रखा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 08:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जनकपुरी महोत्सव 2024: अबूधाबी के मंदिर का मॉडल बनेगा जनक महल, कोलकाता के 100 कारीगर कर रहे तैयार #CityStates #Agra #UttarPradesh #JanakpuriMahotsav2024 #JanakMahal #AbuDhabiTemple #Artisans #Kolkata #SubahSamachar