MP News: सरकारी कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पर छात्रा से आपत्तिजनक बातें करने का आरोप, परिजनों ने पीटा

मध्यप्रदेश के खरगोन में सरकारी कॉलेज में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पर छात्रा से आपत्तिजनक चैटिंग करने का आरोप है। इसे लेकर जोरदार हंगामा हुआ और घटना का वीडियो वायरल हो गया है। आरोप है कि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने एक छात्रा से आपत्तिजनक चैटिंग की थी। इसी वजह से गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। हालांकि, अध्यक्ष ने आरोपों को खारिज किया है। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने जांच के लिए समिति गठित कर दी है। खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कसरावद के सरकारी कॉलेज में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा के परिजनों ने कॉलेज पहुंचकर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पीयूष जोशी के साथ मारपीट की। उनका कहना है कि पीयूष जोशी ने छात्रा से आपत्तिजनक चैटिंग की है। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर विवाद बढ़ गया। हंगामा इस कदर हुआ कि छात्रा के परिजनों ने पीयूष जोशी की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक व्यक्ति जोशी को मारते हुए दिख रहा है। छात्रा के परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन को इस बात की शिकायत कर पीयूष जोशी को समिति अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है। कॉलेज प्रबंधन ने मामले को तूल पकड़ता देख जांच समिति गठित की है। उसकी रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। सरकारी कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पर छात्रा से आपत्तिजनक बातें करने का आरोप, परिजनों ने पीटा#Khargone #KhargoneNews #KasrawadCollege #MPNews https://t.co/OLSxrbE9ha pic.twitter.com/Z7jOj6JOhMmdash; Amar Ujala (@AmarUjalaNews) December 27, 2022 पुलिस को नहीं मिली शिकायत हालांकि, इस मामले में देर रात तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को शिकायत नहीं की है। एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की है। यदि कॉलेज प्रबंधन या छात्रा के परिजन शिकायत करते हैं तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। पीयूष जोशी ने आरोप नकारे जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप में सभी से चर्चा होती है। जिनसे परिचय होता है उनसे ही पर्सनल चैटिंग होती है। कभी किसी छात्र या छात्रा से अश्लील बात नहीं की है। मुझ पर लगाए आरोप निराधार है। मामले की जांच के लिए समिति गठित कॉलेज प्राचार्य डॉ राकेश ठाकुर ने कहा कि हमारे जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष और एक छात्रा के परिजन कॉलेज आए थे। मैसेज से संबंधित बात थी, उसे लेकर चर्चा करने आए थे। कॉलेज का एक ग्रुप बना है, उसी में चैट को लेकर कोई बात थी। विवाद की स्थिति बनी थी। हमने समिति गठित कर दी है, जांच की जाएगी। हमने थाने को लिखित सूचना भी दे दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 14:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: सरकारी कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पर छात्रा से आपत्तिजनक बातें करने का आरोप, परिजनों ने पीटा #CityStates #MadhyaPradesh #Khargone #KhargoneMpNews #KhargoneNewsInHindi #KasrawadNews #KasrawadMpNews #SubahSamachar