खाकी हुई दागदार: सीएएफ के जवान ने महिला का बनाया अश्लील वीडियो, फिर धमकी देकर कई बार किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
Janjgir Champa Crime news: पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी बलात्कार की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। अब नया मामला आया है जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का। यहां की महिला के साथ छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के जवान ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी इसहाक खलखो 37 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने शिवरीनारायण थाने में 31 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शस्त्र बल 2रीं वाहिनी के सकरी बिलासपुर में पदस्थ इसहाक खलखो ने फरवरी में मेला ड्यूटी के समय मेरा अश्लील वीडियो बना लिया था। वह वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया। शिवरीनारायण पुलिस मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही थी। इस दौरान आरोपी खलखो की शिवरीनारायण थाने में आने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। घटना के संबंध आरोपी से पूछताछ करने पर दुष्कर्म करना स्वीकर कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 18:53 IST
खाकी हुई दागदार: सीएएफ के जवान ने महिला का बनाया अश्लील वीडियो, फिर धमकी देकर कई बार किया दुष्कर्म, गिरफ्तार #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #Janjgir-champa #JanjgirChampaCrimeNews #JanjgirChampaCrime #CafJawan #PhysicalAbuse #PhysicalAbuseWithWoman #PoliceJanjgirChampa #CgPolice #SubahSamachar