Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, शादी का दिया था झांसा

जांजगीर चांपा जिले के बलौदा पुलिस ने शादी का झांसा देकर 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 20 वर्षीय आरोपी सुनील कश्यप को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग बालिका को भी सकुशल बरामद कर लिया है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी को नाबालिग बालिका अपने घर पर अकेली थी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पीड़ित के परिजनों ने बलौदा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरू की और मुखबिर की सूचना पर ग्राम पचरी निवासी सुशील कश्यप के घर दबिश दी। वहां से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया। दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज नाबालिग बालिका से पूछताछ में पता चला कि सुशील कश्यप ने उसे शादी का झांसा देकर भगाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस गंभीर आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस हिरासत में सुशील कश्यप से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया पुलिस ने आरोपी सुनील कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर नाबालिगों के यौन शोषण के गंभीर मुद्दे को उजागर किया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और सुनिश्चित कर रही है कि ऐसे मामलों में त्वरित और कड़ी कार्रवाई हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 17:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, शादी का दिया था झांसा #CityStates #Crime #Janjgir-champa #JanjgirChampa #Chhattisgarh #CgNews #SubahSamachar