Prayagraj : पतंजलि नर्सरी स्कूल में जन्माष्टमी की धूम, राधा-कृष्ण के वेश में सजे बच्चों ने नृत्य कर मन मोहा
पतंजलि नर्सरी स्कूलमें बृहस्पतिवार14 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगे फूलों, झिलमिलाती झालरों और श्रीकृष्ण-राधा की आकर्षक झांकियों से सुसज्जित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यरवीन्द्र गुप्ता, कृष्णा गुप्ता और रेखा बैद गुप्ता राधा और कृष्ण के रूप में सजे बच्चों से वेषभूषा की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ नर्सरी वर्ग की नृत्य प्रस्तुति से हुआ, जो कृष्ण जन्मोत्सवपर आधारित थी। बच्चों नेभक्ति गीत जन्में हैं कृष्ण कन्हाईऔर छोटों-छोटों से हैं कन्हैयापर मनमोहक नृत्य कर दर्शकों का हृदय जीत लिया। प्रेप वर्ग के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण रासलीला पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर भक्ति एवं आनंद का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। इसी क्रम में कान्हा तेरा रंग काला क्योंभजन की मधुर प्रस्तुति ने वातावरण को पूर्णतः भक्तिमय बना दिया। अंत में केजीवर्ग के बच्चों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी। विद्यालय की प्रधानाचार्या विभा श्रीवास्तवने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के प्रति भी उनमें आस्था जगाते हैं। मुख्य अतिथि कृष्णा गुप्ता जी कहा कि हमें श्रीकृष्ण जी ने साथ मिलजुल कर चलना और अपने जीवन में सभी के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करना सिखाया है।हम सभी को श्रीकृष्ण जी के सिखाए आदर्शो पर चलना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका सौम्या जौहरी ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 15:50 IST
Prayagraj : पतंजलि नर्सरी स्कूल में जन्माष्टमी की धूम, राधा-कृष्ण के वेश में सजे बच्चों ने नृत्य कर मन मोहा #CityStates #Prayagraj #ShriKrishnaJanmashtami #Janmashtami2025 #JanmashtamiKabHai2025 #SubahSamachar