January 2023 Holidays List: जनवरी में पड़ रही कितनी छुट्टियां? इन तारीखों पर बनाएं घूमने का प्लान

January 2023 Holidays List:क्रिसमस और नए साल के मौके पर अगर ट्रिप पर नहीं जा पाएं हों तो जनवरी महीने पर सफर की योजना बना सकते हैं। वैसे तो अधिकतर लोग क्रिसमस और नए साल का जश्न किसी खास जगह पर मनाना पसंद करते हैं। इसलिए 25 दिसंबर और 1 जनवरी को ट्रिप पर जाते हैं। हालांकि छुट्टी न होने या अन्य किसी कारण से अगर आप इस मौके पर बाहर नहीं जा पाए, तो जनवरी में घूमने की योजना बना सकते हैं। हालांकि साल का पहला महीना है, दफ्तर में कामकाज भी नए जोश से शुरू होता है। ऐसे में कई लोग जो जनवरी में घूमने की योजना बना रहे हैं, वह सही समय और छुट्टी मिलने के इंतजार में होंगे। अगर आप जनवरी में घूमना जाना चाहते हैं तो यहां इस महीने में मिलने वाली लंबी छुट्टियों के बारे में जान लें। इन छुट्टियों का उपयोग ट्रिप पर जाने में कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 10:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




January 2023 Holidays List: जनवरी में पड़ रही कितनी छुट्टियां? इन तारीखों पर बनाएं घूमने का प्लान #Lifestyle #Travel #National #January2023 #Holidays #SubahSamachar