Japan: बम की धमकी के बाद जापान के विमान की आपात लैंडिंग, क्रू मेंबर समेत 142 यात्री थे सवार

जापान में एक विमान को आनन-फानन में लैंड करवाया गया जब एक अंतरराष्ट्रीय कॉलर ने विमान में बम रखने की सूचना दी।जापान प्रसारण निगम एनएचके ने घटना की जानकारी देते हुए कहा किविमान शनिवार को टोक्यो के नरीता हवाईअड्डे से फुकुओका जा रहा था और इसी दौरान किसी शख्स नेविमान में बम रखने की सूचना दे दी। चूबू हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बम की सूचना मिलने के बाद दक्षिण-पश्चिमी शहर फुकुओका जाने वाली घरेलू उड़ान को चुबु हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया। इसके बाद सभी 136 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया। एनएचके ने पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि उस व्यक्ति ने विमान के कार्गो होल्ड में 100 किलोग्राम (220 पाउंड) प्लास्टिक विस्फोटक रखने का दावा किया और प्रबंधक से बात करने की मांग की या वह उन्हें विस्फोट कर देगा। एनएचके ने कहा कि विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला है। एनएचके के अनुसार विमान से उतरते समय एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया था, जिसने यात्रियों के आपातकालीन निकास द्वार से विमान को निकालने का फुटेज प्रसारित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 10:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Japan: बम की धमकी के बाद जापान के विमान की आपात लैंडिंग, क्रू मेंबर समेत 142 यात्री थे सवार #World #International #SubahSamachar