Noida News: ग्रेनो में निवेश की संभावना तलाशने पहुंचा जापानी प्रतिनिधिमंडल
प्राधिकरण ने ग्रेनो और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप की जानकारी दीअमर उजाला ब्यूरोग्रेटर नोएडा। जापान के मिजुहो बैंक का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल यहां पर निवेश की संभावनाओं को तलाशने आया है। इस संबंध में उन्होंने प्राधिकरण के सीईओ व आईआईटीजीएनएल के प्रबंध निदेशक एनजी रवि कुमार, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।इसमें प्राधिकरण की तरफ से प्रतिनिधिमंडल को प्रस्तुतीकरण दिया गया जिसमें ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी दी गई। अफसरों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा और टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना की। प्रतिनिधिमंडल ने टाउनशिप के प्लग एंड प्ले सिस्टम, वेस्ट प्रोसेसिंग सिस्टम व बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी देखकर सराहा और निवेश की इच्छा जताई। इस दौरान आईआईटीजीएनएल की पूरी टीम मौजूद रही। मिजुहो बैंक जापान का एक प्रमुख वित्तीय सेवा समूह है जो मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप का हिस्सा है। यह जापान के सबसे बड़े बैंकों में से एक है और व्यक्तियों, एसएमई, बड़े निगमों और वित्तीय संस्थानों को विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 20:02 IST
Noida News: ग्रेनो में निवेश की संभावना तलाशने पहुंचा जापानी प्रतिनिधिमंडल #JapaneseDelegationArrivesInGrenoToExploreInvestmentPossibilities #SubahSamachar
