जापान में अनोखी शादी: 32 वर्षीय महिला ने AI को बनाया जीवनसाथी, कहा- अब इंसानों से ज्यादा एआई पर भरोसा

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अब सिर्फ आपकी मदद करने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ये इससे कहीं आगे बढ़ चुका है। एआई के इन्वेंशन ने तकनीक के इस्तेमाल का तरीका पूरी तरह बदल दिया है। अब इंसान इससे केवल मदद ही नहीं ले रहे, बल्कि भावनात्मक रिश्ता भी जोड़ रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि अब यह इंसानों के बीच के रिश्तों को भी प्रभावित करने लगा है। कई मामलों में देखा गया है कि लोग इंसानों के बजाय एआई को अपना बेहतर साथी मान रहे हैं। हाल ही में जापान से एक ऐसी खबर आई है जो इंसानों पर एआई के बढ़ते प्रभाव का जिता-जागता सबूत पेश कर रहा है। रीति-रिवाज के साथ एआई से अनोखी वेडिंग दरअसल, अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद जापान की 32 वर्षीय महिला ने एआई को अपनी जिंदगी का हमसफर बना लिया है। महिला का नाम कानो बताया गया है जिसने एआई जनरेटेड पार्टनर Lune Klaus के साथ पूरी रस्मों के साथ शादी रचाकर सबको चौंका दिया है। महिला ने गर्मियों की शुरुआत में जापान के ओकायामा शहर में एक निजी समारोह आयोजित किया और पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ एआई से शादी की। समारोह में शपथ ग्रहण के साथ रिंग एक्सचेंज भी की गई। यह भी पढ़ें:एआई को कोसों पीछे छोड़ देगी नई इंटेलिजेंस तकनीक, अनुभव से सीखेंगी मशीनें और खुद लेंगी फैसले

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 15:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जापान में अनोखी शादी: 32 वर्षीय महिला ने AI को बनाया जीवनसाथी, कहा- अब इंसानों से ज्यादा एआई पर भरोसा #TechDiary #National #AiRelationships #TechCulture #JapanNews #SubahSamachar