जश्न-ए-आजादी: इस साल लाल किले पर 5000 विशिष्ट मेहमानों को न्योता; देश की 140 जगहों पर गूंजेगी देशभक्ति की धुन
भारतवर्ष अपने आजादी के 79वें साल में कदम रखने जा रहा है। ऐसे में आजादी के 79वें जश्न को और भी भव्य और यादगार बनाने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। इसलिए15 अगस्त को पहली बार पूरे भारत में 140 से ज्यादा जगहों पर सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के बैंड एक साथ प्रस्तूती देंगे। यह खास आयोजन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को मनाने के लिए रखा गया है, जो देशवासियों के लिए गर्व और खुशी का विषय है। दूसरी ओर इस बार के जश्न-ए-आजादी को और खास बनाने के लिए 5000विशिष्ट मेहमानों को न्योता भी भेजा गया है। इस साल का थीम 'नया भारत' इस सालस्वतंत्रता दिवस का थीम है नया भारत, जो यह दिखाता है कि हमारा देश हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है। भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2047 तक हमारा देश पूरी तरह विकसित और मजबूत बन जाए। इस उत्सव में देश की जनता देशभक्ति की भावना के साथ झूमेगी और अपने राष्ट्र के उज्जवल भविष्य का जश्न मनाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 05:27 IST
जश्न-ए-आजादी: इस साल लाल किले पर 5000 विशिष्ट मेहमानों को न्योता; देश की 140 जगहों पर गूंजेगी देशभक्ति की धुन #IndiaNews #National #79thIndependenceDay #IndependenceDay #CelebrationOfIndependence #India'sIndependence #IndianArmy #SubahSamachar