Una News: जस्सी इलेवन ने साईं कांगड़ा को 2-0 से हराया
वाईएफसी खड्ड ने आरएफसी चुरूड़ू को दी मात पंडोगा में फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा दिन संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। हरोली क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंडोगा में 17वीं सिद्ध ग्वालवढ़ ओपन फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन वीरवार को सीनियर वर्ग के मुकाबले हुए। दिनभर कुल छह मुकाबले खेले गए। इसमें सभी टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मुकाबला शिव शंकर पंजावर और हैप्पी विनस क्लब दौलतपुर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में शिव शंकर पंजावर 2-0 से विजयी रहा। दूसरा मुकाबला शुकराना फुटबाल क्लब और वाईएफसी सलोह के बीच खेला गया। इस मुकाबले को वाईएफसी सलोह ने 2-1 से अपने नाम किया। तीसरा मैच व्हाइट क्लब पंजावर और एएफसी अंबोटा के बीच खेला गया। इस मुकाबले में एएफसी अंबोटा 1-0 से विजयी रहा। चौथा मैच वाईएफसी खड्ड और आरएफसी चुरूड़ू के बीच हुआ। इसमें वाईएफसी खड्ड की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 2-0 से मैच पर फतह हासिल की। पांचवां मुकाबला साईं अकादमी कांगड़ा और जस्सी इलेवन पंडोगा के बीच खेला गया। यह मुकाबला भी रोचक रहा लेकिन जस्सी इलेवन के खिलाड़ियों के मैच पर पकड़ बनाकर रखी और 2-0 से जीत हासिल की। दूसरे दिन का छठा एवं अंतिम मुकाबला लायंस क्लब पंडोगा और शाह क्लब खड्ड के बीच खेला गया। इस मैच में लायंस क्लब खड्ड ने अच्छा खेल दिखाया और 2-0 से जीत हासिल की। आयोजन कमेटी से मुकेश राणा, दिनेश राणा, गुलविंदर गोल्डी, संजू सिंह, सोनी जैलदार, मनजीत सैनी, महेश कंग ने बताया कि शुक्रवार को प्री क्वार्टर मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें बड़ी टीमों के बीच भिड़ंत होगी। कहा कि सभी खिलाड़ी अनुशासन में रहकर अच्छा खेल दिखा रहे हैं। स्थानीय लोग भी प्रतियोगिता में पूर्ण सहयोग दे रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 18:23 IST
Una News: जस्सी इलेवन ने साईं कांगड़ा को 2-0 से हराया #JassiXIDefeatedSaiKangra2-0 #SubahSamachar