दूसरे दिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम रही 'जटाधरा', जानें सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म का टोटल कलेक्शन
सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की अदाकारी वाली फिल्म जटाधरा सात नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की। हालांकि दूसरे दिन फिल्म ज्यादा दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम रही। फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन काफी कम है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:30 IST
दूसरे दिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम रही 'जटाधरा', जानें सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म का टोटल कलेक्शन #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #Jatadhara #JatadharaBoxOffice #JatadharaDay2Collection #JatadharaFirstDayCollection #JatadharaTotalEarning #JatadharaBudget #SubahSamachar
