Nainital News: जतिन 10वीं तो सुमित 12वीं के बने जिला टॉपर
हल्द्वानी। हाईस्कूल में हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के छात्र जतिन जोशी ने मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश और जिला टॉप किया है। वहीं 12वीं में सुमित बिष्ट जिले के टॉपर रहे। जतिन ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। मॉडल इंटर कॉलेज दौलतपुर हल्द्वानी के छात्र पंकज सिंह बिष्ट मैरिट में चौथी रैंक प्राप्त कर जिले में दूसरे स्थान पर रहे हैं। छात्र ने 98.40 अंक प्राप्त किए हैं। पीएमश्री जीआईसी दौलिया की छात्रा प्राची बनोला और चिल्ड्रन एकेडमी की छात्रा आईसी रावत ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मैरिट में 7 वां और जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के छात्र सुमित बिष्ट 95.1 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश स्तरीय मेरिट में 7वें स्थान पर और जिले के टॉपर रहे। रामनगर के एमपी इंटर कॉलेज की छात्रा रीतिका शर्मा 94.20 अंको के साथ प्रदेश की मेरिट में 14 वें और जिले में दूसरे स्थान पर रहीं। जीजीआईसी हल्द्वानी की भावना पोखरिया 94 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट मेें 15 वें और जिले में तीसरे स्थान पर रहीं। 10वीं के 60 और 12वीं के 11 विद्यार्थी प्रदेश की मेरिट लिस्ट में प्रदेश की टॉप 25 सूची में नैनीताल जिले से हाईस्कूल में 60 छात्र-छात्राओं और इंटरमीडिएट में 11 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। हाईस्कूल में इस सूची में शामिल होने वाले नैनीताल जिले के विद्यार्थियों का प्रतिशत 13.21 रहा, जबकि इंटर में 10.7 रहा।हाईस्कूल में 87.47 और इंटर में 84.05 विद्यार्थी हुए पास जिले में इस बार हाईस्कूल का परिणाम 87.47 और इंटर का 84.05 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में 90.45 प्रतिशत छात्राएं और 84.03 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। छात्राें के मुकाबले छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक रहा। छात्राओं ने इस बार भी बाजी मार ली। इंटर में 86 प्रतिशत छात्राएं और हाईस्कूल में 81.72 प्रतिशत छात्र पास हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 03:08 IST
Nainital News: जतिन 10वीं तो सुमित 12वीं के बने जिला टॉपर #JatinBecameTheDistrictTopperIn10thAndSumitIn12th #SubahSamachar