Jaunpur News: छठ पूजा के दौरान पाइप में उतरा करंट, दो श्रद्धालु झुलसे; सप्लाई कटवाकर घायलों को निकाला गया
भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब छठ पूजा के दौरान लोहे की पाइप में उतरे करंट की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना शाहगंज नगर के राम जानकी मंदिर बौलिया घाट पर हुई, जहां उर्ध्वगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। शाहगंज नगर के डफर टोला निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा (40) पुत्र रामजी विश्वकर्मा और पक्का पोखरा निवासी राजकुमार मोदनवाल (17) पुत्र अशोक मोदनवाल अपने परिवार के साथ छठ पूजा में शामिल होने आए थे। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों मंदिर परिसर में बने टीन शेड के नीचे खड़े हो गए। बताया जा रहा है कि शेड को सहारा देने वाली लोहे की पाइप में अचानक करंट उतर आया, जिसकी चपेट में दोनों आ गए। करंट लगते ही दोनों श्रद्धालु जमीन पर गिर पड़े, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 08:31 IST
Jaunpur News: छठ पूजा के दौरान पाइप में उतरा करंट, दो श्रद्धालु झुलसे; सप्लाई कटवाकर घायलों को निकाला गया #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurPolice #JaunpurNews #LatestNews #SubahSamachar
