जावेद अख़्तर: तमन्ना फिर मचल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ

तमन्ना फिर मचल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ ये मौसम भी बदल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ मुझे ग़म है कि मैं ने ज़िंदगी में कुछ नहीं पाया ये ग़म दिल से निकल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ ये दुनिया-भर के झगड़े घर के क़िस्से काम की बातें बला हर एक टल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ नहीं मिलते हो मुझ से तुम तो सब हमदर्द हैं मेरे ज़माना मुझ से जल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 01, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जावेद अख़्तर: तमन्ना फिर मचल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ #Kavya #UrduAdab #JavedAkhtar #जावेदअख़्तर #SubahSamachar