Javed Akhtar: माधुरी-श्रीदेवी को अपने पूरे करियर में कोई अच्छी भूमिका मिली? जावेद अख्तर ने क्यों पूछा यह सवाल
मशहूर कवि, गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं। वह समाज समेत इंडस्ट्री के विभिन्न विषयों पर भी अपने विचार साझा करते नजर आते हैं। हाल ही में, प्रसिद्ध पटकथा लेखक ने माधुरी दीक्षित और दिवंगत श्रीदेवी को दिग्गज अदाकारा नरगिस या नूतन जितना ही प्रतिभाशाली बताया है और सवाल किया कि क्या उन्हें पूरे करियर में कोई अच्छी भूमिका मिली
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 11:24 IST
Javed Akhtar: माधुरी-श्रीदेवी को अपने पूरे करियर में कोई अच्छी भूमिका मिली? जावेद अख्तर ने क्यों पूछा यह सवाल #Entertainment #National #MadhuriDixit #Sridevi #JavedAkhtar #Nargis #MeenaKumari #SubahSamachar