Javed Akhtar: शाहरुख खान के समर्थन में आए जावेद अख्तर, बोले- उनसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष कोई नहीं

मशहूर गीतकार-स्क्रीनराइटर, जावेद अख्तर ने एक कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है। एक साहित्यिक कार्यक्रम में शिरकत के दौरान उन्होंने बायकॉट बॉलीवुड कल्चर और किंग खान पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को बायकॉट करने का कल्चर नहीं चलेगा। यह तवज्जो देने लायक नहीं है। साथ ही, उन्होंने शाहरुख खान का भी समर्थन किया। यह भी पढ़ें-Sonu Sood:सोनू सूद ने बीएसएफ के जवानों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, फौजियों के परिवार के साथ की मस्ती जावेद अख्तर ने कहा, ''शाहरुख के बारे में जो भी कहा जा रहा है वह बकवास है। वह एक सज्जन व्यक्ति हैं। उनसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष कोई नहीं है। मैंने उनके घर में माहौल देखा है, वे कैसे रहते हैं और विभिन्न त्योहारों में कैसे शामिल होते हैं।" बता दें कि कुछ दिनों पहले शाहरुख खान की फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग रिलीज हुआ था। इस गाने में दीपिका पादुकोण ऑरेंज कलर की बिकिनी में नजर आई थीं, जिसके बाद फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया था। गाने के साथ शाहरुख खान की फिल्म पर भी बैन लगाए जाने की मांग की जा रही थी। हालांकि, कई बदलाव के बाद यह फिल्म सेंसर बोर्ड की तरफ से पास कर दी गई थी। यह भी पढ़ें-Athiya Shetty:क्या है अथिया-केएल राहुल को 50 करोड़ का तोहफा मिलने का सच शेट्टी परिवार ने दिया दोटूक जवाब विरोध और बहिष्कार की मांग के बीच यह फिल्म रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। शाहरुख खान की पठान एक दिन में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। फर्स्ट डे 57 करोड़ के कलेक्शन के बाद दूसरे दिन भी फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने गुरुवार को 65 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 122 करोड़ हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Javed Akhtar: शाहरुख खान के समर्थन में आए जावेद अख्तर, बोले- उनसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष कोई नहीं #Bollywood #National #Pathaan #JavedAkhtar #ShahrukhKhan #SubahSamachar