Muzaffarnagar News: अध्यक्ष पद पर जावेद हुमायूं ने नामांकन वापस लिया
अध्यक्ष पद पर अजय पंत और शशि सैनी में कड़ा मुकाबलासंवाद न्यूज एजेंसीजानसठ। तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में शनिवार को अध्यक्ष पद से जावेद हुमायूं ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। उनके नामांकन पत्र वापस लेने से अब अध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार पंत और शशि सैनी के बीच मुकाबला है। सचिव पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान तीन जनवरी को होगा।शनिवार को बार सभागार में चुनाव एल्डर कमेटी के समक्ष नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हुई। अध्यक्ष के पद पर जावेद हुमायूं ने अपना नामांकन पत्र अध्यक्ष पद पर शशि सैनी और सचिव पद पर तेजपाल कश्यप के पक्ष में वापस ले लिया। अब अध्यक्ष पद के लिए शशि सैनी और अजय कुमार पंत चुनाव मैदान में रह गए हैं। सचिव पद के लिए तेजपाल कश्यप, योगेश भेंटवाल, राव इरशाद, प्रमोद कुशहाल, दीपेश गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए अरविंद कुमार बैंसला, अंकुर कुमार, पिंटू के बीच मुकाबला होगा। शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों ने कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं से वोट मांगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 23:48 IST
Muzaffarnagar News: अध्यक्ष पद पर जावेद हुमायूं ने नामांकन वापस लिया #JavedHumayunWithdrewHisNominationForThePostOfPresident #SubahSamachar