Jawahar Navodaya Vidyalaya: अलीगढ़ में 12 केंद्रों पर हुई प्रवेश परीक्षा, 771 परीक्षार्थियों ने छोड़ी
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश के लिए 13 दिसंबर को अलीगढ़ जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। इसमें 1767 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 771 गैरहाजिर रहे। सबसे ज्यादा खैर से 135 और सबसे कम अकराबाद केंद्र से 10 परीक्षार्थी नदारद रहे। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए 2544 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। ब्लॉक धनीपुर, जवां और लोधा के विद्यार्थियों के लिए शहर के डीएवी बालक, डीएवी बालिका और टीकाराम इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया था। बाकी केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में बने। सुबह करीब 11.30 बजे शुरू हुई परीक्षा 1.30 बजे तक चली। बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) और एडीआईओएस (सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा) ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। बच्चों ने बताया कि प्रश्नपत्र आसान था। डीएवी प्रधानाचार्य विपिन कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की नकल या अनियमितता नहीं मिली। केंद्रों पर पानी, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजाम रहे। ब्लॉक-पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या- उपस्थित-नदारद टप्पल-231-151-80 चंडौस-263-132-131 खैर-340-205-135 जवां-196-131-65 लोधा-363-259-104 धनीपुर-293-207-80 गोंडा-93-77-16 इगलास-151-100-51 अतरौली-210-162-48 बिजौली-117-94-23 गंगीरी-196-168-28 अकराबाद-91-81-10 कुल-2544-1767-771
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 21:57 IST
Jawahar Navodaya Vidyalaya: अलीगढ़ में 12 केंद्रों पर हुई प्रवेश परीक्षा, 771 परीक्षार्थियों ने छोड़ी #CityStates #Aligarh #JawaharNavodayaVidyalaya #EntranceExam #EntranceExaminationInAligarh #AligarhNews #SubahSamachar
