Jaya Bachchan Viral Video: जया बच्चन ने सेल्फी लेने पर शख्स को मारा जोरदार धक्का, खूब लगाई फटकार

Jaya Bachchan Viral Video: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन उस वक्त भड़क गईं जब एक व्यक्ति ने बिना उनकी अनुमति के उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। इस दौरान जया बच्चन ने शख्स को फटकार लगाई और डांटते हुए धक्का देकर दूर कर दिया। इस दौरान जया बच्चन के साथ शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं। जया बच्चन की तरफ से फटकार लगाए जाने के बाद शख्स वहां से थोड़ा पीछे हट गया, वहीं इस मौके पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने भी उसके व्यवहार को लेकर नाराज दिखीं। बता दें कि यह पहली घटना नहीं है, जब सपा सांसद किसी शख्स पर भड़कीं हों। इससे कुछ दिन पहले संसद के मानसून सत्र के दौरान चर्चा में भाग लेने के दौरान सपा सांसद ने शिवसेना यूबीटी सांसद को डांट लगाई थी। यह घटना 30 जुलाई की है, इस दौरान सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेने के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने प्रियंका चतुर्वेदी पर नाराजगी जाहिर की और उनसे ये कहा कि मुझे नियंत्रित करने की कोशिश मत करो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaya Bachchan Viral Video: जया बच्चन ने सेल्फी लेने पर शख्स को मारा जोरदार धक्का, खूब लगाई फटकार #IndiaNews #National #जयाबच्चन #JayaBachchanPushingVideo #JayaBachchanLosesTemperAtAFanForTakingSel #JayaBachchanSelfieIncident #JayaBachchanWithAFan #JayaBachchanSelfie #JayaBachchanConstitutionClubVideo #JayaBachchanPushingMan #JayaBachchanKGusseWalaVideo #JayaBachchanPushesAwayFanTryingToTakeSelfi #SubahSamachar