Jaya Ekadashi 2025: फरवरी में कब है जया एकादशी? जानें इस दिन ध्यान रखने योग्य व्रत नियम
Jaya Ekadashi 2025: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व माना जाता है। वर्षभर में आने वाली 24 एकादशी तिथियों को भगवान विष्णु की आराधना और व्रत के लिए शुभ माना गया है। माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहा जाता है, जिसमें भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन भगवान विष्णु के माधव स्वरूप की विशेष रूप से उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जया एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट होते हैं और पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। Ekadashi 2025:साल 2025 के एकादशी व्रत, जानें जनवरी से दिसंबर तक की सभी तिथियां
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 04, 2025, 12:30 IST
Jaya Ekadashi 2025: फरवरी में कब है जया एकादशी? जानें इस दिन ध्यान रखने योग्य व्रत नियम #Festivals #National #JayaEkadashi #JayaEkadashi2025 #JayaEkadashi2025Date #PujaVidhi #SubahSamachar