Meerut News: 29 को स्पोर्ट्स ऐज का शुभारंभ करेंगे जयंत

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की ओर से होगा आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से 29 नवंबर को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री व रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह शामिल होंगे। जयंत चौधरी खेलों को बढ़ावा देने और खेल उपकरण कंपनियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स ऐज कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। रालोद के वरिष्ठ नेता सुनील रोहटा और जिलाध्यक्ष मतलूब गौड ने बताया कि कार्यक्रम शनिवार सुबह 11 बजे से होगा। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य मेरठ को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने का है। यह पहल मेरठ को भारत का मॉडल स्पोर्ट्स हब बनाने की दिशा में प्रमुख कदम है। खेल, कौशल और उद्यमिता को एक एकीकृत इंजन में बदलकर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास लाना है। इसमें आर्थिक विकास को गति देने, कौशल आधारित आजीविकाओं को बढ़ाने आदि पर जोर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 17:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: 29 को स्पोर्ट्स ऐज का शुभारंभ करेंगे जयंत #JayantWillLaunchSportsEdgeOn29th #SubahSamachar