Sonebhadra News: क्वार्टर फाइनल में जयंत विजेता
एनसीएल बीना परियोजना आवासीय परिसर स्थित स्टेडियम में चल रहे एनसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चौथे दिन शनिवार को क्वार्टर फाइनल मैच सीडब्ल्यूएस जयंत व एनसीएल जयंत के बीच खेला गया। बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत एनसीएल जयंत विजेता रही।शनिवार को प्रतियोगिता का सातवां व तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच जयंत व सीडब्लूएस जयंत के मध्य मैच खेला गया। सीडब्लूएस जयंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए। बल्लेबाज शशि मिश्रा 11 रन, महेंद्र सात रनों की मदद से यह स्कोर खड़ा हुआ। जवाब में उतरी जयंत टीम के बल्लेबाज विशाल 11 रन, रामराज 21 रन की मदद से 12 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीत लिया। निर्णायक की भूमिका एंड्रिव पॉल एवं अंकित यादव ने निभाई। स्कोरर बी किरण कुमार, डीएस तोमर रहें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:48 IST
Sonebhadra News: क्वार्टर फाइनल में जयंत विजेता #Sports #Cricket #JayantWinnerInQuarterFinals #SubahSamachar