चित्रकला में जयनिशा भारती प्रथम
मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ कैंट ने बृहस्पतिवार को गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता में दसवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियाेगिता में जयनिशा भारती प्रथम, अक्षरा गुर्जर द्वितीय और अमनजीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रोटरी क्लब मेरठ कैंट अध्यक्ष सपन सोढ़ी, सचिव डॉ. गौरव दत्ता, कोषाध्यक्ष राकेश बाटला, पूर्व अध्यक्ष विपिन सोढ़ी, संजीव सरीन, सुनील अरोड़ा, राजीव वाधवा, स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेंद्र सिंह और स्कूल की अध्यापिकाएं मौजूद रही। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:43 IST
Read More:
Jaynisha Bharati first in painting
चित्रकला में जयनिशा भारती प्रथम #JaynishaBharatiFirstInPainting #SubahSamachar