Siddharthnagar News: मिट्टी खनन के आरोप में जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

मिट्टी खनन के आरोप में जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली सीजशिकायत पर एसडीएम ने डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बंजाराहवा में की कार्रवाई डुमरियागंज। थाना क्षेत्र के बंजाराहवा स्थित एक खेत से अवैध तरीके से मिट्टी खनन करने के आरोप में बुधवार शाम को जेसीबी और छह ट्रैक्टर, ट्रॉली पकड़कर सीज कर दी गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम कुणाल सिंह ने जेसीबी, ट्रैक्टर व ट्रॉली को पुलिस को सौंप दिया। हालांकि इस मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस जांच कर रही है।एसडीएम डुमरियागंज कुणाल सिंह से बुधवार को कुछ लोगों ने शिकायत की कि डुमरियागंज क्षेत्र के बंजाराहवा में अवैध खनन हो रहा है। एसडीएम मौके पर पहुंचे तो वहां जेसीबी से मिट्टी खनन किया जा रहा था। मिट्टी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादी जा रही थी। एसडीएम को देखकर कार्य कर रहे लोग फरार हो गए। एसडीएम ने जेसीबी और ट्रैक्टर, ट्रॉली को सीज कर नायब तहसीलदार आनंद कुमार ओझा को सुपुर्द कर दिया। नायब तहसीलदार ने जेसीबी व ट्रैक्टर, ट्रॉली थाने के हवाले कर दिया। एसडीएम ने बताया कि शिकायत पर जेसीबी और छह ट्रैक्टर, ट्रॉली को मौके से पकड़ा गया है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि खनन कौन करा रहा था और उसके पास परमिट है कि नहीं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: मिट्टी खनन के आरोप में जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज #JCB #Tractor-trolleySeizedOnChargesOfSoilMining #SubahSamachar