Jammu Kashmir: मंजाकोटे में बड़ा हादसा, राजोरी में सेना का वाहन खाई में गिरा, JCO समेत पांच जवान घायल

जम्मू-कश्मीर केजम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले के मंजाकोट क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें सेना के एक जूनियर कमीशंड अफसर (JCO) समेत कुल पांच सैनिक घायल हो गए। ये हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का वाहन गालूथी से बीजी की ओर जा रहा था। सेना की 49 राष्ट्रीय राइफल्स (49 RR) का यह वाहन जैसे ही मंजाकोट के पास पत्रारा इलाके में पहुंचा, वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल सैनिकों को तत्काल सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।राजोरी जिले के मंजाकोट क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें सेना के एक जूनियर कमीशंड अफसर (JCO) समेत कुल पांच सैनिक घायल हो गए। ये हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का वाहन गालूथी से बीजी की ओर जा रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 11:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu Kashmir: मंजाकोटे में बड़ा हादसा, राजोरी में सेना का वाहन खाई में गिरा, JCO समेत पांच जवान घायल #CityStates #Rajouri #PatraraManjakoteAccident #IndianArmyVehicleAccident #RajouriLatestNews #SubahSamachar