JDU ने सबा ज़फर पर जताया अंतिम भरोसा,साबिर अली ने गलतफहमी बताकर किया विवाद शांत
बिहार विधानसभा चुनाव की अमौर सीट पर 72 घंटों से चल रहे अभूतपूर्व राजनीतिक उठा-पटक और टिकट विवाद का पटाक्षेप हो गया है। जदयू ने अंततः पूर्व में घोषित प्रत्याशी सबा ज़फर पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें एनडीए का अंतिम प्रत्याशी घोषित किया है। पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली, जिन्हें शनिवार को प्रत्याशी बनाया गया था, ने स्वयं आगे आकर इसे गलतफहमी बताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 16:30 IST
JDU ने सबा ज़फर पर जताया अंतिम भरोसा,साबिर अली ने गलतफहमी बताकर किया विवाद शांत #IndiaNews #AmarUjala #SubahSamachar