UP: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में जेई की माैत...परिजन ने लगाया हत्या का आरोप, मोबाइल और डायरी से खुलेगा राज
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से बर्खास्त अवर अभियंता अंबरीश गाैतम (48) की मौत के मामले में पुलिस विवेचना कर रही है। भाई अंकुर का आरोप है कि विश्वविद्यालय में हुए 200 करोड़ के घपले की शिकायत करने पर आरोपी बड़े भाई के दुश्मन बन गए। उनके शिकायत वापस नहीं लेने पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने भी तहरीर लेने में आनाकानी की। भाई के मोबाइल और डायरी में कई राज छिपे हैं। इन्हें पुलिस ने कब्जे में लिया है। इनकी जांच से हत्याकांड से जुड़े कई राज सामने आ सकते हैं। झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में रह रहे अवर अभियंता का शव शुक्रवार रात को घर में मिला था। वह बिस्तर पर औंधे मुंह पड़े हुए थे। आगरा के कचहरी घाट स्थित गंगा गली में परिवार रहता है। शनिवार को उनके शव को पैतृक आवास पर लाया गया। उनका बड़ा बेटा प्रियांक एमबीबीएस की पढ़ाई करने विदेश गया हुआ है। छोटे बेटे यशांक ने कोटा में इंजीनियर की कोचिंग के लिए प्रवेश लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 09:10 IST
UP: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में जेई की माैत...परिजन ने लगाया हत्या का आरोप, मोबाइल और डायरी से खुलेगा राज #CityStates #Agra #BundelkhandUniversity #UpPolice #SubahSamachar