Amroha News: अवैध वसूली के लिए सलेमपुर गौसाईं में गए थे जेई व संविदा लाइनमैन

गजरौला (अमरोहा)। रामलीला की बिजली काटने पर ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए भारापुर उपकेंद्र के जेई व संविदा लाइनमैन अवैध वसूली करने के लिए पहुंचे थे, जबकि ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता से रामलीला के लिए आपूर्ति की बात पहले ही कर ली थी, जो जेई को नागवर गुजरी थी।नगर से सटे सलेमपुर गौसाईं गांव में सोमवार रात रामलीला का मंचन चल रहा था। भारापुर बिजलीघर के जेई किरनपाल पर आरोप है कि उसने और उसके साथ आए संविदा लाइनमैन ने रात 8 बजे रामलीला की बिजली काट दी। जिससे रामलीला का मंचन बाधित हो गया था। जिस पर आक्रोशित रामलीला कमेटी से जुड़े और कुछ ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया था। इस दौरान आरोप है कि जेई व संविदा लाइनमैन को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की। यहां पर समझदार कुछ लोगों ने किसी तरह उनको वहां से निकाला और सुरक्षित स्थान पर ले जाकर बैठा दिया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। जो उनको गांव से लेकर आई। जेई व संविदा लाइनमैन पर आरोप है कि वह अवैध वसूली के चक्कर में गांव गए थे। उन्होंने किसी से बात किए बिना ही लाइन काट दी। जिस पर वह ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार बने। अधिशासी अभियंता नीरज कुमार का कहना है कि जेई व संविदा लाइनमैन ने गलत किया है। उनकी जांच कराएंगे।एक्सईएन से पूछकर जोड़े थे लाइन से तार सलेमपुर गौसाईं के ग्राम प्रधान ओमकार सैनी का कहना है कि रामलीला मंचन शुरू होने से कई दिन पहले वह और रामलीला कमेटी के लोग अधिशासी अभियंता कार्यालय पर आए थे। यहां एक्सईन नहीं मिले तो उनसे फोन पर रामलीला मंचन के लिए बिजली की बात की थी। उन्होंने कह दिया था कि लाइनमैन से तार जुड़वा लें। इसके बाद ही तार जुड़वाए गए। मगर ग्रामीणों ने जेई से बात नहीं की। इस कारण उसने तार काट दिए। एक्सईएन का कहना है कि उन्होंने ग्रामीणों से कहा था कि रामलीला मंचन के लिए तार जुड़वा लें। इसकी रसीद कट जाएगी। उधर मंगलवार शाम ग्राम प्रधान के नेतृत्व में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कालीचरन शर्मा, प्रबंधक डॉ. अरविंद गोस्वामी प्रबंधक समेत कई लोग एक्सईएन कार्यालय पर गए। रामलीला का मंचन होने तक आपूर्ति की मांग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: अवैध वसूली के लिए सलेमपुर गौसाईं में गए थे जेई व संविदा लाइनमैन #JEAndContractLinemanWentToSalempurGausainForIllegalRecovery #SubahSamachar