JKSSB JE Bharti 2025: जम्मू-कश्मीर में जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा फिर स्थगित, 500 से ज्यादा पदों पर असर
JKSSB JE Exam Postponed: जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा पहले 31 अगस्त को होनी थी, लेकिन बाद में इसे 7 सितंबर, 2025 के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था। अब खराब मौसम के कारण यह परीक्षा दोबारा टाल दी गई है। 500 से ज्यादा पदों पर असर जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) की ओर से सिविल जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के लोक निर्माण (आर एंड बी) विभाग और जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के कुल 508 पद भरे जाएंगे। लेकिन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जारी नोटिस में स्पष्ट किया है कि मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 20:53 IST
JKSSB JE Bharti 2025: जम्मू-कश्मीर में जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा फिर स्थगित, 500 से ज्यादा पदों पर असर #GovernmentJobs #National #JkssbJeExamPostponed #SubahSamachar