Muzaffarnagar News: प्रधान पर मनरेगा का लाखों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप, जांच शुरू

गांव कुतुबपुर के प्रधान पर लगाए गए थे कई गंभीर आरोपसंवाद न्यूज एजेंसीछपार। गांव कुतुबपुर के प्रधान पर मनरेगा में अपने परिजनों, नौकरी करने वालों के अलावा जेल में बंद दो लोगों के श्रमिक कार्ड बनाकर लाखों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया है। गांव के ही तीन लोगों ने शपथपत्र देकर जिलाधिकारी से जांच की मांग की है। डीएम ने पूरे प्रकरण की जांच मोरना ब्लाक के लघु सिंचाई विभाग के जेई को सौंपी है।गांव कुतुबपुर निवासी पोपिन कुमार, रोबिन और ऋषि कुमार ने अक्तूबर में जिलाधिकारी को एक शपथपत्र देकर बताया कि प्रधान और सचिव पर मनरेगा योजना में हेराफेरी का आरोप लगाया गया है। बताया कि मनरेगा योजना में प्रधान की पत्नी रुमा, माता शिमला, बहन मधु, पिता मांगेराम, भाई रोहित सहित प्राइमरी स्कूल में भोजन माता वीरमती, बरला डिग्री कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पिंकी, फैक्टरी में नौकरी करने वाले जितेंद्र के श्रमिक कार्ड बनाए गए है। इसके अलावा मोहित व अर्जुन दोनों जेल बंद थे, जिनके श्रमिक कार्ड बनाकर सरकारी रुपया बैंक से निकाल लिया। महात्मा गांधी अमृत सरोवर की खोदाई उस भूमि पर करा दी, जो तालाब में दर्ज नहीं है। लाखों रुपये गबन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री और कमिश्नर को भी भेजा गया। जिलाधिकारी के आदेश पर इस मामले जांच मोरना ब्लाक के लघु सिंचाई विभाग के जेई अवधेश कुमार को सौंपी गई। शिकायतकर्ताओं ने सभी दस्तावेज जेई को सौंप दिए है। इस संबंध में जेई का कहना है कि दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं, ताकि जांच में विलंब न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: प्रधान पर मनरेगा का लाखों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप, जांच शुरू #JEOfMinorIrrigationDepartmentWillInvestigateMNREGAMisappropriationOfLakhsOfRupees #SubahSamachar